9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोरियो के दो विद्यालय तीन माह से बंद, बच्चों का भविष्य अधर में

फर्जी डिग्री वाले सात सहायक शिक्षकों के हटाये जाने से बढ़ी समस्या, अफसर छाड़ रहे जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा

बोरियो. राज्य सरकार द्वारा फर्जी घोषित शिक्षण संस्थानों से इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल करने वाले बोरियो प्रखंड के सात सहायक शिक्षकों को हटाने के बाद कई विद्यालय शिक्षक-विहीन हो गये हैं. इससे सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. पिछले दिनों राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीएसइ सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद डीएसइ ने सभी बीइइओ को पत्र भेजकर कहा कि चिह्नित सहायक शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो संतोषजनक नहीं पाया गया. ऐसे में विधि-सम्मत प्रक्रिया के तहत निर्णय लेते हुए इन सहायक शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से विद्यालयों में कार्य नहीं लेने और उनका मानदेय भुगतान स्थगित करने का आदेश दिया गया. निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने सात सहायक शिक्षकों का मानदेय स्थगित कर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया. इसके बाद संबंधित विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी. इन सात सहायक शिक्षकों के हटने से चार विद्यालय पूरी तरह शिक्षक-विहीन हो गये, जिनमें एनपीएस गोडा पहाड़, मवि मुर्गाबनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीखुटा और एनपीएस खैरबनी शामिल हैं. इनमें से एनपीएस गोडा पहाड़ और मवि मुर्गाबनी में प्रतिनियुक्त सहायक शिक्षक योगदान कर चुके हैं, लेकिन एनपीएस खैरबनी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीखुटा में अब भी शिक्षक नहीं हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरवा में कार्यरत सहायक अध्यापिका कुसुम कुमारी को एनपीएस खैरबनी में, जबकि प्राथमिक विद्यालय रणचरा में कार्यरत सहायक अध्यापिका मेरी प्रियंका मुर्मू को उत्क्रमित मवि हाथीखुटा में प्रतिनियुक्त किया गया. लेकिन दोनों अध्यापिकाओं ने तीन महीने बीत जाने के बाद भी विद्यालय में योगदान नहीं दिया. अब स्थिति यह है कि इन दोनों विद्यालयों में ताले लटके हुए हैं. दोनों विद्यालयों में 12-12 बच्चे नामांकित हैं, जिन्हें पिछले तीन महीनों से न शिक्षा मिल रही है. न ही मध्याह्न भोजन. यह सवाल उठता है कि आखिर किसकी लापरवाही से विद्यालय बंद पड़े हैं. इस संबंध में जानकारी के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घाटी को दी गयी है. पर उन्होंने सवाल सुनते ही फोन काट दिया और बाद में फोन नहीं उठाया. इसके बाद बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा को फोन किया गया, तो उन्होंने अवकाश पर होने का हवाला देकर बात टाल दी. किन-किन विद्यालयों से कौन शिक्षक हटाये गये एनपीएस गोड़ा पहाड़ – राहुल राय यूपीएस बालीडीह – संझला हांसदा मवि मुर्गाबनी – प्रधान हेंब्रम उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीखुटा – नारायण हांसदा एनपीएस खैरबनी – लोरेंश मुर्मू मवि कुसुमपोखर – ओम प्रकाश जायसवाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा कुसमी – जितरे मुर्मू क्या कहते हैं डीएसइ स्कूल बंद की जानकारी नहीं है. बीइइओ को जांच कर रिपोर्ट करने की बात कही है. अगर बंद है तो कार्रवाई की जायेगी. कुमार हर्ष, डीएसइ, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel