19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने ली कर्त्तव्यों की शपथ

सूर्या नर्सिंग एजुकेशन कॉलेज में मंगलवार को लैंप लाइटिंग, कैपिंग सह ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया.

संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज स्थित सूर्या नर्सिंग एजुकेशन कॉलेज में मंगलवार को लैंप लाइटिंग, कैपिंग सह ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं को कैंडल प्रज्वलित कर उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुभवी जीएनएम डोली झा, सूर्या स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विजय कुमार और डॉ सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डोली झा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कैंडल प्रज्वलित कर शपथ ली. वहीं वरिष्ठ एएनएम ने उन्हें कैप पहनाकर नर्सिंग प्रोफेशन का बोध कराया. प्राचार्या अर्चना मिंज ने स्वागत भाषण रखा. डॉ सुमित कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग के दौरान तीन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए—व्यवहार, देखभाल (केयर) और ज्ञान (नॉलेज)। उन्होंने कहा कि मरीजों से अच्छा व्यवहार, उनकी समर्पित देखभाल और दवाओं व उपचार का ज्ञान ही इस पेशे की मूल पहचान है. डॉ विजय कुमार ने कहा कि यह नर्सिंग कॉलेज व्यावसायिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. धन्यवाद ज्ञापन सोनी मुर्मू ने प्रस्तुत किया. मौके पर अरुण गुप्ता, अनुराग, पन्ना राय चौधरी, प्रो महेन्द्र सिंह, विजय सिंह, सुनील, दीप सिंह, सिकंदर जायसवाल, आरके दास, केशो तिवारी, अश्विनी भगत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel