10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंकज मिश्रा ने रात में शहर का किया भ्रमण,

अब असामाजिक तत्वों की खैर नहीं

साहिबगंज रेलवे स्टेशन के आसपास उचक्कों और असामाजिक तत्वों पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गयी है. झामुमो प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने रात में स्वयं गश्ती अभियान चलाना शुरू कर दिया है. गुरुवार रात लगभग 11 बजे रात्रिभोज के बाद उनका काफिला पूर्वी फाटक पहुंचा, जहां उन्होंने आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से निरीक्षण किया. उनकी मौजूदगी देखते ही कई संदिग्ध लोग मौके से भाग खड़े हुए. इसके बाद उनका पैदल काफिला ग्रीन होटल मोड़, रेलवे स्टेशन परिसर से होते हुए प्लेटफाॅर्म संख्या एक तक पहुंचा. वहां उन्होंने जीआरपी अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान पंकज मिश्रा ने कहा कि रेलवे स्टेशन के आसपास किसी तरह का नाजायज मजमा नहीं लगना चाहिए. यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने नगर थाना प्रभारी से फोन पर बात कर रात्रि गश्ती और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिया. मिश्रा ने बताया कि देर रात अपने घरों को लौटने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्होंने यह भी जांचा कि आम लोगों के लिए क्या सुविधाएं उपलब्ध है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel