एसआइआर को सफल बनाने पर जोर, प्रक्रिया की दी गयी जानकारी संवाददाता, साहिबगंजजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में एसआइआर व बीएलए से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. डीसी ने स्पष्ट कहा कि आगामी निर्वाचन अभ्यास के तहत एसआइआर प्रक्रिया को समझाने और इससे जुड़े किसी भी भ्रम को दूर करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गयी है. डीसी सती ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है. एसआइआर के माध्यम से सूची को अधिक सटीक और विश्वसनीय बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी दल इस प्रक्रिया को भली-भांति समझें और इसमें सहयोग करें. डीसी ने सभी दलों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने बूथ स्तर एजेंटों की सूची समय पर उपलब्ध करायें. ताकि एसआइआर प्रक्रिया सुचारू रूप से और समय पर पूरी की जा सके. बैठक में उपसमाहर्ता गौतम भगत, उपनिर्वाचक पदाधिकारी सुनीता किस्कू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा से गौतम यादव, कांग्रेस से बास्कीनाथ यादव, आजसू से चतुरानंद पांडेय, झामुमो से सुरेंद्र यादव और सीपीआइएम से श्यामसुंदर पोद्दार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

