फोटो नं 30 एसबीजी 44 है कैप्सन – मंगलवार को निरीक्षण करते विधायक प्रतिनिधि, बोरियो महाअष्टमी के अवसर पर विधायक धनंजय सोरेन ने बोरियो क्षेत्र के विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों का दौरा कर श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उन्हें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पुराना दुर्गा मंदिर बोरियो, तेली टोला और बांझी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि दुर्गापूजा केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और उत्तरदायित्व का प्रतीक है. उन्होंने पूजा समितियों द्वारा की गई सुंदर सजावट, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी को शांतिपूर्ण और आनंदमय त्योहार मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

