पतना. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी की अध्यक्षता में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला एवं बाल विकास परियोजना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया कि मासिक धर्म प्राकृतिक प्रक्रिया है. महिलाओं व किशोरियों को माहवारी जैसे जरूरी मुद्दों पर खुलकर बात करनी चाहिए व स्वास्थ्य विभाग एवं महिला पर्यवेक्षिकाओ को स्कूल, कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करनी चाहिये. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका फुलकुमारी, मीना हांसदा, धरमपुर सीएचओ रोजलिन भेंगरा, सेविका एलबिना मुर्मु, मुन्नी देवी, ललिता देवी, मीरा देवी, जेएसएलपीएस के सेतु दीदी जस्मी हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है