साहिबगंज. कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत मंगलवार को साहिबगंज नगर में जिलाध्यक्ष चयन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं दादरा-नगर हवेली कांग्रेस अध्यक्ष प्रभु टोकिया और जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. नगर कांग्रेस कमेटी, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए. पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के निर्देशन में चल रहा यह अभियान संगठन को नई ऊर्जा देने और कार्यकर्ताओं को निर्णय प्रक्रिया से जोड़ने का माध्यम है. जिलाध्यक्ष का चयन लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर होगा, किसी व्यक्ति विशेष की मर्जी से नहीं. उन्होंने साफ किया कि ईमानदार और जुझारू छवि वाले कार्यकर्ता को ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि या अवसरवादियों को मौका नहीं मिलेगा. बैठक के बाद प्रभु टोकिया और मणिशंकर ने नगर कांग्रेस कमेटी, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी राय जानी. साथ ही जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से संगठन को लेकर उनकी योजनाओं पर भी चर्चा की. कार्यकर्ताओं ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी. जिला प्रभारी मणिशंकर ने कहा कि साहिबगंज कांग्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है और संगठन विस्तार के लिए हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी निभानी होगी. बैठक में कलीमुददीन, बास्की नाथ यादव, एकलाख नदीम, रिजवान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

