राजमहल. शहर के चरवाहा मैदान स्थित शहीद भगत सिंह डिफेंस युवा क्लब की ओर से शहीद दिवस के अवसर पर शहीद के परिजनों के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम नया बाजार मोड़ के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी और दो मिनट का मन धारण किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय गान के साथ शहर में मोटरसाइकिल तिरंगा शोभा यात्रा रैली निकाली गयी. रैली का शुभारंभ नया बाजार मोड़ से गांधी चौक, कासिम बाजार, तीन पहाड़ मोड़, महाजन टोली, नवगछी मंडई से कोयला बाजार फुलवाड़िया पुनः वापस नया बाजार मोड़ में आकर रैली का समापन किया गया. इसके बाद रैली में आये हुए सभी अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं कुलदीप उराव, राजीव शर्मा, जोनापत मुरमुर, सभी शहीद के पिताजी को भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों के कारण हम चैन से रात में अपने घर में सोते हैं. देश के जवान रक्षा करने के लिए 24 घंटे बॉर्डर पर तैनात रहते हैं. ऐसे वीरों के लिए भगत सिंह युवा क्लब के द्वारा शहीद हुए परिजनों को सम्मानित करने का अवसर मिला. मौके पर डीके यादव, विक्रम कुमार घोष, अजय चौधरी, राजकुमार मंडल, आशुतोष विश्वास, राहुल कुमार, किशोर जैन, रेखा देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है