19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शरद पूर्णिमा पर मां गंगा की आरती

साहिबगंज में आश्विन मास की शरद पूर्णिमा के दिन मां गंगा सेवा समिति, झारखंड द्वारा स्थानीय मुक्तेश्वर धाम, गंगा तट पर वैदिक मंत्रों के साथ मां गंगा का पूजन और भव्य आरती आयोजित की गई। पुरोहित धर्मशास्त्र के अनुसार पूजा प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिससे गंगा तट भक्तिमय माहौल से भर गया। वहां हर-हर गंगे, जय मां गंगे, हर-हर महादेव के जयकारे गूंजे। इस पुण्य अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय, शशि कुमार सुमन, संदीप अवस्थी, सिद्धार्थ कुमार, रोहित कुमार, सुरेश ओझा सहित कई सदस्य उपस्थित थे। इस प्रकार माह की प्रत्येक पूर्णिमा पर मां गंगा की सेवा हेतु आयोजन होता है।

साहिबगंज. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि, शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां गंगा सेवा समिति, झारखंड की ओर से हर महीने की पूर्णिमा तिथि को स्थानीय मुक्तेश्वर धाम, सीढ़ी घाट, गंगा तट पर पुरोहित धनेश तिवारी और वेदानन्द पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां गंगा का विधिवत पूजन किया गया और मां गंगा की भव्य आरती की गई. पूरा गंगा तट भक्तिमय माहौल से परिपूर्ण हो गया और हर-हर गंगे, जय मां गंगे, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा. इस अवसर पर मां गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय, शशि कुमार सुमन, संदीप अवस्थी, सिद्धार्थ कुमार, रोहित कुमार, सुरेश ओझा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel