चेन्नई से लौटते प्रेमी-प्रेमिका को पति पक्ष ने स्टेशन पर पकड़ा प्रतिनिधि, साहिबगंज. सोमवार रात साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर प्रेम प्रसंग को लेकर ऐसा हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ कि यात्रियों की नजरें वहीं टिक गयीं. चेन्नई में साथ काम करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को पत्नी के परिवार ने रंगे हाथ पकड़ लिया. प्रियांशु कुमारी और कुणाल कुमार सिंह तलाक की पेशी के बाद हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस से चेन्नई लौट रहे थे. तभी स्टेशन पर प्रियांशु के पति देवकांत सिंह और उसके परिजनों ने दोनों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. देवकांत साहिबगंज के बड़ी कोदर्जनन्ना का निवासी है और चेन्नई रेलवे वर्कशॉप में कार्यरत है. कुणाल कटिहार के बरमसिया महंत नगर का रहने वाला है और चेन्नई रेलवे अस्पताल में लैब टेक्नीशियन है. दोनों परिवारों की नजदीकियां धीरे-धीरे प्रेम में बदल गईं और मामला तलाक तक पहुंच गया. स्टेशन पर हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी प्रभारी धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने बातचीत के बाद मामला सुलझाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

