साहिबगंज. रमज़ान का आखिरी दौर चल रहा है, और दूर-दराज के शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों से साहिबगंज लौटना मुश्किल हो रहा है. आमतौर पर ट्रेन यात्रा को सबसे सुगम और आसान माना जाता है, लेकिन त्योहार के मौसम में ट्रेनों में आरक्षित सीटों की लंबी प्रतीक्षा सूची परेशानी बढ़ा रही है. ऐसे में लोग अपने घर कैसे लौटेंगे, यह एक बड़ी समस्या बन गयी है. दूर-दराज में रह रहे लोगों को इस कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वे किसी फैक्ट्री में काम कर रहे होते हैं या मजदूरी कर रहे होते हैं. ऐसे में महंगा किराया देना उनके लिए मुश्किल होता है, इसलिए ट्रेन ही एकमात्र साधन है जिससे वे आसानी से घर लौट सकते हैं. इसी बीच, खासकर मुस्लिम समुदाय के लोग, जो ईद-उल-फितर की नमाज़ में शामिल होना चाहते हैं और अपने प्रियजनों से मिलकर खुशी का इज़हार करना चाहते हैं, उनके लिए घर लौटना न केवल आवश्यक बल्कि एक बड़ी चुनौती भी बन गया है, चाहे भीड़ कितनी भी हो. ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की स्थिति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है