18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9108 मामलों का हुआ निबटारा, 6.14 करोड़ की समझौता राशि प्राप्त

राष्ट्रीय लोक अदालत. लंबे मामलों के निबटारे का कानूनी विकल्प है लोक अदालत

साहिबगंज

साहिबगंज में और अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, राजमहल में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में इस वर्ष कि अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका ऑनलाइन उद्घाटन हाईकाेर्ट के जजों ने किया, जिसका प्रसारण साहिबगंज और राजमहल के व्यवहार न्यायालय स्थित लोक अदालत कक्ष में मौजूद लोगों ने देखा. पीडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार ने कहा कि लोक अदालत लंबे समय से चले आ रहे मामलों को निबटाने का कानूनी विकल्प है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निष्पादन होने से आमजनों को काफी राहत मिलती है. आमजनों एवं पक्षकारों को निष्पादन करवाने के लिए बधाई दी. सभी विभाग के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में सहयोग करने की अपील की. इस राष्ट्रीय लोक अदालत मेंव साहिबगंज न्यायमंडल और राजमहल अनुमंडलीय न्याय मंडल में कुल 9108 मामलों के निबटारे में 6,14,08,262 समझौता राशि प्राप्त हुई. इस दौरान प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय संजय कुमार उपाध्याय, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री शेखर कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिंधु नाथ लामाये, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत, सिविल जज सह न्यायिक दंडाधिकारी आलोक मरांडी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, लोक अभियोजक व उनके अधीनस्थ, चीफ लीगल एड डिफेन्स कौंसिल अरविन्द गोयल और उनकी टीम,अधिवक्तागण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी कर्मचारी सहित वादकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel