22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

काम नहीं कर रही मशीनें, राशन कार्डधारियों की लग रही है लंबी कतार

31 मार्च के केवाईसी करने की अंतिम तिथि

Audio Book

ऑडियो सुनें

साहिबगंज. केवाइसी कराने में डीलरों को इन दिनों काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि मशीनें काम नहीं कर रही है. इस कारण हर जगह लाभुकों की लंबी कतार लग रही है. इस संबंध में साहिबगंज जिला डीलर एसोसिएशन के जिला महासचिव जयप्रकाश सिन्हा ने बताया कि मशीन 2G है. ऐसे ही 5G के जमाने में 2G की गति काफी धीमी है. अनाज वितरण में ही परेशानी होती है. सरकार द्वारा डीलरों को लाभुकों का केवाइसी करने का निर्देश दिया गया है. 31 मार्च तक केवाइसी की अंतिम तिथि होने की बात पर अहले सुबह से लेकर देर रात तक लाभुक डीलर की दुकान में जमे रहते हैं. सुबह से लेकर रात तक दो से तीन लोगों का ही केवाइसी हो पा रहा है. किसी दिन तो एक भी लाभुक का केवाइसी नहीं हो पाता है. अब डीलर अनाज वितरण करे या फिर केवाइसी, समझ में नहीं आ रहा है. एलसी रोड में कुर्बान अली के समक्ष आई स्कैनर वाली एक मशीन है, जिससे कार्य नहीं हो पा रहा है. वरीय सदस्य अनवर अली ने बताया कि जिले में आधार कार्ड केन्द्र बंद है. अपग्रेड नहीं हो रहा है, जिससे प्रतिदिन कार्डधारक के साथ झगड़ा होते रहता है. मशीनें खराब होने के कारण प्रक्रिया में हो रही देरी : डीलर बता रहे हैं कि केवाइसी के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनें काम नहीं कर रही हैं, जिससे प्रक्रिया में देरी हो रही है. मशीनों के खराब होने के कारण हर जगह लंबी कतारें देखी जा रही है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं जारी आदेश के अनुसार 31 मार्च तक ई-केवाइसी नहीं कराया जाता है, तो एक अप्रैल से ई-पॉश मशीन से राशन का उठाव बंद हो जायेगा. केवाइसी के लिए लग रही लंबी कतारें : डीलर ही नहीं बीते 15 दिनों से प्रज्ञा केंद्रों, आधार सेंटर, पोस्ट ऑफिस, बैंक, आपूर्ति विभाग सहित अन्य जगहें जहां केवाइसी की सुविधा उपलब्ध है, सभी जगह लंबी कतारें लग रही हैं. इस कारण सर्वर भी काफी स्लो हो जा रहा है. इस कारण केवाइसी करने वाले ऑपरेटरों के साथ बाकी लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. क्या कहते हैं डीएसओ : केवाइसी का लोड बढ़ जाने के कारण सर्वर काफी स्लो हो गया है. परेशानी के बारे में विभाग को लिखित तौर पर अवगत कराया गया है. समय का विस्तार हो, इसकी भी मांग की गयी है. लेकिन समय विस्तार को लेकर अभी किसी तरह की सूचना नहीं है. सूचना आयेगी, तो इस संबंध में अवगत कराया जायेगा. – झुन्नू मिश्रा, डीएसओ, साहिबगंज साहिबगंज में 2,36,508 में एक लाख 48 हजार 195 को ही केवाईसी : साहिबगंज में अभी तक दो लाख 36 हजार 508 में से एक लाख 48 हजार 195 को ही केवाईसी बना है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन व अन्त्योदय परिवार मिलकर पूरे जिले में केवाईसी का कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel