राजमहल.
इस साल 70 विदेशी पर्यटकों ने किया राजमहल पर्यटन स्थल का भ्रमण :
19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के 5, यूनाइटेड किंगडम के 3, स्विटजरलैंड के 1, थाईलैंड के 1, जर्मनी के 1, यूनाइटेड स्टेट्स के 1 मसलन 6 देशों के कुल 12 विदेशी पर्यटक भ्रमण करने पहुंचे.
3 फरवरी को अमेरिका से 12, ऑस्ट्रेलिया से 2 और यूनाइटेड किंगडम से 5 यानि कुल 19 विदेशी पर्यटकों का भ्रमण. 17 फरवरी को आस्ट्रेलिया से 10, यूनाइटेड स्टेट से 4, यूनाइटेड किंगडम से चार कुल 4 देशों के 18 विदेशी पर्यटकों का भ्रमण.19 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया का एक, न्यूजीलैंड का एक और अमेरिका से चार यानी की 3 देशों से 8 पर्यटकों का भ्रमण.
5 मार्च को अमेरिका, थाईलैंड, इंग्लैंड, फ्रांस 4 देशों के 6 विदेशी पर्यटकों ने भ्रमण किया.1 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से 5 विदेशी पर्यटकों ने किया भ्रमण.
वर्ष 2024 में 10 देश के 193 विदेशी पर्यटक पहुंचे. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, ब्राज़ील, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, इटली, ब्राज़ील, बेल्जियम, जर्मनी, मलेशिया के विदेशी पर्यटकों ने जामा मस्जिद व बाराद्वारी का भ्रमण किया. उसके बाद भारतीय रहन-सहन व कला संस्कृति को तथा गांव के विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ भी सेल्फी ली.2023 में 14 देशों से लगभग 125 विदेशी पर्यटकों ने भ्रमण किया है. इनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, इंग्लैंड, ब्राज़ील, यूनाइटेड किंगडम, इटली, ब्राज़ील, बेल्जियम, जर्मनी, मलेशिया, नागालैंड, यूरोप, थाईलैंड के पर्यटक शामिल हैं.
भारतीय त्यौहार का भी आनंद ले चुके हैं विदेशी सैलानी : विदेशी सैलानी राजमहल भ्रमण के दौरान होली, दुर्गा पूजा का मेला एवं महाशिवरात्रि अनुष्ठान के अवसर पर यहां की भारतीय संस्कृति और धार्मिक अनुष्ठानों का भी लुत्फ उठा चुके हैं. विदेशी पर्यटकों के लिए राजमहल भ्रमण एक विशेष महत्व रखता है.भारत के विभिन्न हिस्सों से भी पहुंचते हैं पर्यटक :
राजमहल की पहाड़ियों और राजमहल के ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण करने भारतवर्ष के भी विभिन्न राज्यों से पर्यटकों का आगमन यहां होता है. विशेषकर झारखंड के विभिन्न हिस्सों के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा के पर्यटक यहां पहुंचते हैं. यहां के ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण करते हैं. ठंड के मौसम में पश्चिम बंगाल के पर्यटक तीन महीने तक विशेषकर पिकनिक का लुत्फ उठाते हैं. नवंबर से फरवरी तक साइबेरियन पक्षियों का कलरव और जम्मू के डल झील की तर्ज पर शिकारा का आनंद लेते हैं.
फोटो 04 एसबीजी 54 है
कैप्सन – शनिवार को एमटी राजा
कहते हैं राजमहल विधायक :
राजमहल के पर्यटन स्थल का भ्रमण करने देश एवं विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटन स्थल को विकसित करने एवं पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए झारखंड सरकार के मार्गदर्शन पर जिला प्रशासन के माध्यम से कार्य किया जा रहा है. मेरे भी माध्यम से लगातार प्रयास है कि यहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों का आगमन हो, इसे लेकर रूटमैप तैयार कर कार्य किया जा रहा है. टूरिस्ट सर्किट बनाकर राजमहल के पर्यटन स्थल को विकसित करने की आवश्यकता है जिस पर सरकार का सकारात्मक आश्वासन है. जल्द ही इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.
– मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा, विधायक, राजमहल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

