फोटो नं 03एसबीजी 54,55 है कैप्सन – रोते-बिलखते परिजन व घटना की जानकारी लेती मुफस्सिल थाना पुलिस. प्रतिनिधि, साहिबगंज मिर्जाचौकी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के व साहिबगंज रेलखंड के बीच रक्सी स्थान के पास रेलवे ट्रैक के पास रंजीत पासवान (40) का शव पड़ा मिला. जहां ग्रामीणों ने शव को देखकर मुफ्फसिल थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना पुलिस व मुफ्फसिल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी ली. इधर, जानकारी देते हुए रंजीत पासवान की पत्नी ममता देवी ने बताया कि मेरा पति खदान में काम करता था. लेकिन किसी से कोई विवाद नहीं था. दुर्गापूजा का समय है. सुबह में पता चला कि मेरे पति का शव रक्सी स्थान के पास रेलवे ट्रैक के पास पड़ा था. कहा कि मौत कैसे हुई है, पता नहीं है. लेकिन प्रतीत होता है कि ट्रेन की चपेट में आने से ही मेरे पति की मौत हुई है. थाना पुलिस पूरी तरह से मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम हेतु साहिबगंज अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

