उद्भेदन. बंद खदान में मिले शव मामले का पुलिस ने किया खुलासा प्रतिनिधि, साहिबगंज.जितेंद्र हत्याकांड मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी, एसआई शाहरुख ने बताया कि बरहेट थाना क्षेत्र की एक बंद खदान से एक युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. युवक के पिता ने लगभग एक सप्ताह पहले अपने पुत्र के लापता होने की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. युवक की पहचान जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कलुआ टोला निवासी जितेंद्र मुंडा के रूप में हुई. थाना प्रभारी ने बताया कि शव मिलने के बाद की गयी अनुसंधान के दौरान एक महिला समेत चार युवकों की संलिप्तता सामने आई. इसके बाद छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में शिवराम मुर्मू, भुंडा हेंब्रम, सुनील हंसदा, मंगल सोरेन और एक महिला जुशांति सोरेन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर युवक की हत्या की. घटनास्थल से पुलिस ने जितेंद्र मुंडा की ग्रे रंग की सुजुकी स्कूटी (नंबर जेएच 18 जे 4080) भी बरामद की है. छापामारी दल में एसआई मोहम्मद शाहरुख, एसआई अजीत लाकड़ा, एसआई पवन कुमार, एसआई बिट्टू कुमार सहित सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे. प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या: हत्याकांड के बाद पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक और महिला ने कई राज़ खोले. दरअसल, जितेंद्र मुंडा पिछले कई महीनों से जुशांति सोरेन से बात करता था, जिसकी भनक उसके पति को लग गयी थी. बताया गया है कि इसी के बाद उसकी हत्या की साजिश रची गयी. युवक को किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर बरहेट बुलाया गया, जहां उसकी रात के खाने-पीने की व्यवस्था की गयी. जब दारु के नशे में युवक सो गया तो प्लानिंग के तहत उसकी हत्या कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

