उधवा. झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को उधवा प्रखंड परिसर में नॉ योर टूरिस्ट प्लेस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रखंड कर्मियों, स्कूली बच्चों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यालय से पक्षी अभ्यारण्य सह रामसर साइट पतौड़ा झील तक साइकिल रैली निकाली. रैली में प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन विकास और राज्य गौरव से जुड़े नारे लगाकर जन-जागरुकता फैलायी. प्रभारी जीपीएस जनकदेव यादव ने कहा कि झारखंड की पहचान केवल खनिज संपदा से नहीं, बल्कि इसकी प्राकृतिक सुंदरता, झीलों, पहाड़ों और जनजातीय संस्कृति से भी है. उन्होंने बताया कि रामसर साइट पतौड़ा झील हमारे क्षेत्र की शान है और राज्य के पर्यावरणीय संतुलन में अहम भूमिका निभाती है. इस अवसर पर प्लस टू उवि के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक साइकिल रैली निकाली. शिक्षक और छात्रों ने विद्यालय परिसर से उधवा चौक तक रैली निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाया. मौके पर मनरेगा बीपीओ प्रियरंजन कुमार, प्रभारी जीपीएस जनकदेव यादव, प्रखंड नाजिर बाबू चंद्र रजक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हारून रशीद, पंचायत सचिव संतोष कुमार सुमन, मोनिका मुर्मू, सत्यनारायण रजवार, मनीष कुमार, ग्राम रोजगार सेवक माउद आलम, चौकीदार सेंटू मंडल, प्रीति कुमारी, मम्पी मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

