बरहरवा
झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह व भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर गुरुवार को प्रखंड प्रशासन बरहरवा, पतना एवं नगर पंचायत बरहरवा के द्वारा संयुक्त रूप से ‘अपने पर्यटक स्थलों को जानें’ अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास, पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, इओ दीपक कुमार, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान मौजूद रहे. रैली सुबह 8 बजे पतना चौक से निकल कर मेन रोड, स्टेशन चौक, पहाड़ी बाबा चौक, झिकटिया होते हुये बिंदुधाम मंदिर पहुंची. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों व स्कूली बच्चों द्वारा साइकिल चलाकर भारत माता की जय, भगवान बिरसा मुंडा की जय, सिदो-कान्हू की जय, जय झारखंड-जोहार झारखंड आदि नारे लगाये गये. पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ लोगों को जिले के ऐतिहासिक व धार्मिक पर्यटन स्थलों से जोड़ना और स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देना है. आईए, हम सब मिलकर झारखंड @25 पर अपने जिले के प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को प्रचारित करने का काम करे. मौके पर नगर प्रबंधक पुरुषोतम देव, महफूज आलम, बीपीओ विजय कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन, नेहाल अख्तर, महेश उरांव, संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी