प्रतिनिधि, राजमहल. राधानगर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में एक सियार ने छह लोगों को घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार, राजमहल प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अब्दुल करीम (21 वर्ष), जामनगर निवासी इंद्रजीत मंडल के 15 वर्षीय पुत्र अंकित मंडल, जामनगर महाजन टोला निवासी साहिल शेख की पुत्री रुबीना बीबी (25 वर्ष), राधानगर प्रखंड क्षेत्र के अमानत निवासी रंजीत कुमार (36 वर्ष), उधवा पहाड़ गांव निवासी राहुल शेख के 4 वर्षीय पुत्र सरफराज शेख, और जामनगर महाजन टोला निवासी रुबीना बीबी (25 वर्ष), साथ ही राजमहल शहर के बर्मन कॉलोनी निवासी नकुल महतो के 14 वर्षीय पुत्र नयन कुमार—all बच्चे अपने घर के सामने मैदान में खेल रहे थे. तभी अचानक एक सियार दौड़ता हुआ आया और पैर में काट लिया, जिससे सभी लोग घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपस्थित चिकित्सकों द्वारा सभी का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

