राजमहल. स्थानीय निरीक्षण भवन में रविवार को भाजपा के नगर अध्यक्ष चुनाव के लिए बैठक कर रायशुमारी की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय चौधरी ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल उपस्थित थे. राजमहल नगर अध्यक्ष की रायशुमारी में प्रभारी के रूप में सोनेलाल ठाकुर व कृष्णा महतो शामिल हुए.जिनकी उपस्थिति में मोबाइल के माध्यम से पार्टी की सदस्यता जिस कार्यकर्ता ने 50 से अधिक सदस्यता बनाए हैं. वैसे कार्यकर्ता का नाम सर्वसम्मति से लिया गया है. रायसुमारी के बाद पार्टी पदाधिकारी के द्वारा तय किया जाएगा की कौन बनेगा राजमहल पार्टी के नगर अध्यक्ष. सूत्रों के अनुसार नगर अध्यक्ष के दावेदार अजय चौधरी,डब्बू साहा, सूरज चौधरी, सूरज घोष, अनीता बसाख, मधु मंडल, शेखर बर्मन के नाम की चर्चा है. जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने कहा कि नगर अध्यक्ष बनने के लिए पार्टी के वरीय पदाधिकारी के द्वारा निर्देश आया है. जिनका उम्र 45 से कम हो और वह कार्यकर्ता सदस्यता अभियान मे 50 से अधिक सदस्य बनाया हो. वैसे कार्यकर्ता का नाम भेजा जाएगा. वहीं चुनाव प्रभारी सोनेलाल ठाकुर ने बताया कि सभी कार्यकर्ता के सहमति के अनुसार नगर अध्यक्ष के लिए कई कार्यक्रमों का नाम वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा. मौके पर कार्तिक साहा,पंकज घोष, किशोर जैन, उमाकांत मंडल, मनोज साहा ,पवन कुमार, भिखारी मंडल, बबीता देवी, चंदा देवी, सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है