14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीपीएल सीजन-8 का विजेता बनने पर कोटालपोखर टीम को मिली बाइक

कोटालपोखर एवं आगलोई पंचायत की टीम के बीच खेला गया

बरहरवा

साहिबगंज जिला अंतर्गत मिल्लत उच्च विद्यालय श्रीकुंड मैदान में आयोजित गुमानी प्रीमियर लीग (जीपीएल) सीजन 8 का फाइनल मुकाबला रविवार को कोटालपोखर एवं आगलोई पंचायत की टीम के बीच खेला गया. जिसमें कोटालपोखर की टीम ने 50 रनों से जीत दर्ज की. कोटालपोखर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 213 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. जवाबी पारी में आगलोई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 163 रन ही बना पायी. इस प्रकार कोटालपोखर की टीम ने 50 रनों से जीत हासिल की. टीम के कैप्टन मृत्युंजय कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों जीपीएल आयोजक कमेटी की ओर से आकर्षक कप व रॉयल इनफील्ड बुलेट बाइक दी गयी. वहीं, उप-विजेता टीम के कप्तान को आकर्षक कप व अपाची बाइक दी गयी. कोटालपोखर टीम के कैप्टन मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह जीत कोटालपोखर टीम के सभी खिलाड़ियों की जीत है. जीपीएल सीजन 7 में भी वह फाइनल में पहुंचे थे लेकिन चूक गये थे. इस बार सफलता मिली है. मैन ऑफ द सीरीज से खिलाड़ी अमित कुमार को नवाजा गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में जीपीएल के अफीफ अमसल, रियाज राजा, मुखिया मो काबिल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel