मंडरो. प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालन सह अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को बीडीओ मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में हुई. सरकारी विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी. प्रतिदिन निर्धारित मीनू के अनुसार स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष चर्चा हुई. साथ ही शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. बैठक में निर्देश दिया गया कि मध्याह्न भोजन से संबंधित एसएमएस प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे तक अनिवार्य रूप से भेजा जाए. इसके अलावा प्रत्येक माह की 15 तारीख को तिथि भोजन के अवसर पर सभी संबंधित कर्मियों को विद्यालयों का भ्रमण कर व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया. इस कार्य में समिति सदस्यों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग पर भी बल दिया गया. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय बंद नहीं होने चाहिए और किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन बाधित नहीं होना चाहिए. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो एहसान अहमद ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत चावल, कुकिंग कॉस्ट सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी. वहीं स्वास्थ्य विभाग से डॉ साकेत सानु ने विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच से संबंधित योजनाओं की जानकारी साझा की. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो एहसान अहमद, चिकित्सा प्रभारी डॉ साकेत सानु, एजीएम राजेश कुमार, बीआरपी क्लाइमेट सोरेन, मध्य विद्यालय मिर्ज़ाचौकी के प्रभारी प्रधानाध्यापक छविलाल पासवान, एमडीएम ऑपरेटर शिव कुमार ठाकुर, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, संयोजिका अंजू देवी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

