साहिबगंज
जिला प्रशासन की ओर से जिले में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ व समावेशी बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सदर प्रखंड स्थिति सार्वजनिक पुस्तकालय के सुचारु एवं प्रभावी संचालन के लिए पुस्तकालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है. यह पुस्तकालय जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के वित्तीय सहयोग से किया गया है. अब इसका संचालन सरकार व समुदाय के साझा भागीदारी से किया जायेगा. डीडीसी सतीश चन्द्रा ने शनिवार को पुस्तकालय भवन के प्रगति का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन की गुणवत्ता, सुविधाओं व उपयोगिता की समीक्षा की. कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि पुस्तकालय को समयबद्ध पूर्ण कर जनसामान्य के उपयोग में लाया जा सके. डीडीसी ने स्पष्ट किया कि केवल भवन निर्माण ही नहीं, बल्कि उसका सतत व उद्देश्यपूर्ण संचालन भी उतना ही महत्वपूर्ण है. इसी उद्देश्य से बीडीओ की अध्यक्षता में आमसभा हुई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही. डीसी ने कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालय शिक्षा के लोकतंत्रीकरण का सबसे सशक्त माध्यम है, जहां हर वर्ग, आयु और पृष्ठभूमि के लोग समान रूप से ज्ञान तक पहुंच बना सकते हैं. यही सोच साहिबगंज जिले में शिक्षा परिवर्तन की आधारशिला है. डीसी के विजन के अनुसार, यह पुस्तकालय छात्रों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं, शोधार्थियों एवं आम पाठकों के लिए एक ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. भविष्य में यहां संदर्भ पुस्तकों के साथ-साथ समाचार पत्र, पत्रिकाएं, डिजिटल अध्ययन सामग्री, करियर मार्गदर्शन सत्र, सामूहिक अध्ययन एवं पाठक संवाद किए जाने की योजना है. मौके पर डीएमएफटी के नवीन कुमार व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

