16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कवियों ने वीर रस, श्रृंगार रस व हास्य रस से बांधा समा

जिले के बैंक्विट हॉल में दो दिवसीय कवि सम्मेलन सम्मेलन साहित्य समागम का शुभारंभ

साहिबगंज

साहित्य की दुनिया राष्ट्रीय साहित्यिक मंच के दो दिवसीय कवि सम्मेलन साहित्य समागम का शुभारंभ हुआ. शनिवार को उत्सव बैंक्विट हॉल में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर मंच के अध्यक्ष गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि नागपुर महाराष्ट्र से अभय पांडे, रायसेन मध्य प्रदेश से विनीता धाकड़, सिमडेगा झारखंड से बिंदु श्रीवास्तव, महाराष्ट्र के मुंबई से पल्लवी रानी, उत्तर प्रदेश के अयोध्या से कुमारी मोहनी तथा आस्था, प्रयागराज से आशा झा, गुरुग्राम हरियाणा से पंकज जौहरी, छत्तीसगढ़ से मिताली श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर प्रदेश से खालिद हुसैन सिद्दीकी के अलावा बिहार से संगीता गुप्ता, सुनीता झा, डॉ सच्चिदानंद पाठक, धनंजय सुमन, गौरी तिवारी, झारखंड के अलग-अलग जिलों से बिंदु श्रीवास्तव, नवीन चंद्र ठाकुर, जतिन कुमार के साथ-साथ साहिबगंज के सुधीर श्रीवास्तव, अभय कुमार, गोपाल श्रीवास्तव, विजय भारती, सुबोध कुमार झा के अलावा स्थानीय विभिन्न विद्यालयों के 15 बाल कवि भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. शनिवार को उद्घाटन सत्र के बाद अपराह्न 2:00 बजे से कवि सम्मेलन का आगाज किया गया. कार्यक्रम का संचालन शहर के जाने-माने भगवती रंजन पांडे द्वारा किया गया जबकि प्रथम सत्र के कवि सम्मेलन का संचालन दुमका से आए कवि नवीन चंद्र ठाकुर ने किया. इस मौके पर कवियों ने वीर रस, श्रृंगार रस एवं हास्य रस की गंगा प्रवाहित की. मौके पर कल्याण श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel