23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोटो, ई-रिक्शा व ऑटो चालकों में चालक पहचान पत्र का वितरण

400 ई-रिक्शा चालकों ने नगरपालिका कार्यालय में आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया था

साहिबगंज.

शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा टोटो, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को चालक पहचान पत्र (आईडी कार्ड) वितरित किए गए. इस अवसर पर डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया कि शहर में संचालित सभी टोटो, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करते हुए आईडी कार्ड पहनना तथा वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाना अनिवार्य होगा. इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षित और भयमुक्त आवागमन की सुविधा देना तथा चालकों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया कि साहिबगंज नगर क्षेत्र में लगभग 400 ई-रिक्शा चालकों ने नगरपालिका कार्यालय में आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया था, जिनके कार्ड बनकर तैयार हो चुके हैं. जिन चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस था, उन्हें मौके पर ही आईडी कार्ड प्रदान कर दिया गया. वहीं जिन चालकों का लाइसेंस अभी नहीं बना है, उन्हें पहले लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा, जिसके बाद जिला परिवहन कार्यालय, साहिबगंज से आईडी कार्ड निर्गत किया जाएगा. डीटीओ ने यह भी जानकारी दी कि टोटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए नीले रंग का तथा ऑटो चालकों के लिए खाकी रंग का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. बिना ड्रेस कोड, आईडी कार्ड या वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह एवं आईटी सहायक राजहंस सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel