साहिबगंज. समावेशी शिक्षण अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष और शिक्षा अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, कुमारी प्रेही द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जिलत कर संपन्न हुआ. उक्त अवसर पर नौ प्रखंडों के सैकड़ों बच्चों ने वर्ग-6 से 8 एवं 9 से 12 अंतर्गत बालक, बालिका ग्रुप में 50 मीटर, 100 मीटर जिलेबी रोड, शॉट फुटबॉल थो, स्टैंडिंग जंप म्यूजिकल रेस का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए फिजिकल टीचर्स को बच्चों के लिए सदैव मानवीय सेवा से युक्त होकर कार्य करने का निर्देश दिया. 100 मीटर वर्ग 9 से 12 बालक में प्रथम प्रशाक हेंब्रम (बोरियो), द्वितीय मनीष कुमार (राजस्थान विद्यालय), तृतीय प्रीतम कुमार, वर्ग 9 से 12 बालिका 100 मीटर में प्रथम डोली कुमारी (शर्मापुर स्कूल), द्वितीय कोनिका कुमारी (सकरीगली), तृतीय प्रज्ञा कुमारी (साहिबगंज), वर्ग 6 से 8 बालक 100 मीटर प्रथम रोहित मुंडा (बोरियो), द्वितीय दिपाकर मंडल (उधवा), तृतीय सन्नी कुमार (मंडरो), बालिका वर्ग में प्रथम बीटू मेरिटा हेंब्रम (बरहेट), द्वितीय राबिना हांसदा (बरहेट), तृतीय अंशु प्रिया (राजमहल) रही, म्यूजिक चेयर में प्रथम बबिता कुमारी (बरहरवा), द्वितीय बाला सोरेन (बरहेट), तृतीय ताला मुर्मू सोरेन (बरहेट) रही. कार्यक्रम का संचालन एपीओ संजय कुमार तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन एमआइएस प्रभारी मनीष कुमार ने किया. विजयी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, पेंसिल वॉक्स एवं सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य, शबनम तब्बसुम, जयंत, नीरु, मनोज, ज्योति पन्ना, मीर सोरेन, बमबम कुमार सहित कई शिक्षकों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है