15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, हजारों की क्षति

राजमहल थाना क्षेत्र की मोकिमपुर पंचायत स्थित शोभापुर की घटना

मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र की मोकिमपुर पंचायत के शोभापुर में आग लगने से घर जलकर राख हो गया. आग इतनी तेज थी की बकरी का बच्चा भी झुलस कर दम तोड़ दिया. इसमें हजारों के नुकसान होने की बात बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम लगभग 7:00 बजे रमेश मंडल (बिन) की पत्नी अमेरिका देवी हर दिन की तरह खाना बना रही थी. इसी दौरान किसी कारणवश घर में आग लग गयी. इस दौरान घर के परिजन चिल्लाते हुए दौड़े. शोर सुनकर भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने आनन-फानन में बोरिंग व कुएं के पानी से आग पर काबू पाया. हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थी कि तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. चौकी, बर्तन, अनाज, जरूरी कागजात, पीड़ित रमेश मंडल (बिन) की पत्नी अमरीका देवी ने बताया कि खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गयी. घटना में लगभग 25 हजार से अधिक की नुकसान की बात बतायी गयी. बकरी के बच्चा के जल जाने से भी मौत की बात बतायी है. खबर लिखे जाने तक आग बुझायी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें