प्रतिनिधि, बोरियो. थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया संथाली गांव में सोमवार सुबह आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ताला हेम्ब्रम के घर में अहले सुबह आग लगी. आग देखकर घर के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज आग तेजी से पूरे घर में फैल गयी, जिससे घर में रखे लगभग क्विंटल भर धान, कपड़ा, बर्तन, नगद, चावल तथा अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि घर में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. घटना के बाद अग्निपीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है और सरकारी मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

