12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य समारोह स्थल सिदो कान्हू स्टेडियम में शान से लहराया तिरंगा

डीसी से फहराया झंडा, सरकार की उपलब्धियों से लोगों को कराया अवगत

साहिबगंज. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह स्थल सिदो-कान्हू स्टेडियम में जिला के डीसी हेमंत सती ने ध्वजारोहरण किया. पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया. डीसी ने कहा कि इतिहास के पन्नों व भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में राजमहल की पहाड़ियों के गोद में व पावन गंगा नदी के तट पर बसा साहेबगंज जिला अपनी अलग ही पहचान रखता है. महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के विषय में आपसभी लोगों को अवगत कराया गया. इसके तहत 21 से 50 वर्ष तक की उम्र की बहनों को हर महीने 1000/- रुपये की सम्मान राशि दी जायेगी. जिले में मनरेगा व अन्य रोजगारउन्मुखी योजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजन करने का हमारा निरंतर प्रयास है. सरकार पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने एवं प्रदेश को हरा-भरा रखने तथा जल समृद्धि कार्यक्रम को प्रभावी बनाने की दिशा में कृतसंकल्पित है. पौधरोपण अभियान चलाया गया. 2 हजार एकड़ भूमि पर पौधरोपण किया जा रहा है. वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना पूर्ण कराया गया है. 93 योजनाओं के कार्य प्रगति पर है. डीएमएफटी मद के तहत कुल 56 खेल मैदानों में शौचालय-सह-चेंजिंग रूम का निमार्ण कार्य कराया जा रहा है. 118 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है. व 32 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. बीपीएल परिवारों के लिए अबुआ आवास योजना चलायी गयी है. इसके अलावा डीसी ने खाद्य आपूर्ति विभाग, पीएचइडी, नल-जल योजना, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार अधिनियम, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, कामधेनु फार्मिंग योजना, पथ निर्माण विभाग, बिरसा फसल विस्तार योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की उपलब्धियां गिनायी.वहीं शहीदों के आश्रितों को सम्मान कार्यक्रम में डीसी एवं एसपी के द्वारा शहीदों के परिजनों को शाल देकर सम्मानित किया. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को साल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, पुलिस लाइन परिसर, जैप 9 परिसर में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने एवं अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel