बरहरवा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआइसी डॉ पंकज कुमार के निर्देश पर शनिवार को सीएचसी के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश कुमार के द्वारा नियमित टीकाकरण सत्र स्थलों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने डोमपाड़ा पश्चिम एवं बिंदुपाड़ा-4 सत्र स्थलों का निरीक्षण किया. अवसर पर स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता, उपस्थिति तथा टीकाकरण आच्छादन की स्थिति की गहन समीक्षा की गई. डोमपाड़ा पश्चिम में टीकाकरण सत्र का संचालन एएनएम ललिता मुर्मू द्वारा किया जा रहा था. वहीं, बिंदुपाड़ा-4 में एएनएम सुशांति मुर्मू द्वारा सत्र संचालित किया जा रहा था. बीपीएम दिनेश कुमार ने कहा कि इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण स्तर पर प्रभावी ढंग से पहुंच रही हैं तथा कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे. मौके पर बीटीटी रासबिहारी दास के अलावा एएनएम व सहिया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है