14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी समाज अपनी परंपरा और संस्कृति के प्रति सजग : पंकज मिश्रा

बीएसके कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय सोहराय समारोह में मांदर की थाप पर थिरके अतिथि

पतना

बीएसके कॉलेज बरहरवा में आयोजित तीन दिवसीय सोहराय पर्व के दूसरे दिन रविवार को छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से दाका, खूंटाव, जाले, हाको काटकोम धूमधाम से मनाया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा, विशिष्ट अतिथि राजमहल सांसद की मां शांति सरोजनी मुर्मू, प्राचार्य डॉ कविता मंडल व केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी सहित अन्य का स्वागत छात्र-छात्राएं आदिवासी परंपरा नृत्य व संगीत के साथ करते हुये मंच तक ले गयीं. आदिवासी सांस्कृतिक परिषद् के बैनर तले आयोजित समारोह की शुरुआत सभी अतिथियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मंच पर कमेटी के द्वारा सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया. इस दौरान केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा आदिवासी समाज आज भी अपनी परंपरा और संस्कृति के प्रति सजग है. समारोह में पशु के प्रति प्रेम दिखाते हुये खूंटे में सजे बैल की अठखेलियां की गयी. साथ ही मांदर की थाप पर थिरकते हुये सभी अतिथियों ने सोहराय पर्व का आनंद उठाया. मौके पर बरहरवा एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल, बरहरवा इंस्पेक्टर संतोष कुमार राणा, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, एसआई गौरव भगत, झामुमो जिला सचिव सुरेश टुडु, गुरु हेम्ब्रम, मो शाहबाज, महेश साहा, जितेंद्र यादव, राजेश यादव, इस्लाम शेख, अख्तर आलम, रहमान अंसारी, फागु मंडल, दिनेश कर्मकार के अलावे छात्रनायक सह सोहराय समारोह के अध्यक्ष हेमलाल हांसदा, उप-छात्र नायक विष्णु हेम्ब्रम, प्रदीप सोरेन, राजमसीह मुर्मू, साहेब सोरेन, मंगल हेम्ब्रम, बाबूलाल सहित अन्य शामिल हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel