21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाजनटोली में निकली भव्य विसर्जन शोभयात्रा

छठ पूजा के समापन पर, महाजन टोली छठ पूजा समिति ने गुरुवार देर शाम गंगा घाट पर सूर्य देव, मां गंगा और भागीरथ की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला। जुलूस मंदिर परिसर से शुरू होकर महाजन टोली, कासिम बाजार, विवेकानंद चौक, स्टेशन चौक, गांधी चौक, शरण पार्क, मलका बाबा थान, नया बाजार मोड़ होते हुए वापस महाजन टोली उत्तर वाहिनी गंगा तक गया, जहां विधिवत विसर्जन किया गया। इस दौरान मालदा से आए बैंड, डीजे, जय डंका और आतिशबाजी के साथ नगर भ्रमण हुआ। समिति के अध्यक्ष बिमल साहा, कोषाध्यक्ष राकेश रंजन सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

प्रतिनिधि, राजमहल. छठ पूजा के समापन के बाद, शहर के छठ पूजा समिति महाजन टोली द्वारा गुरुवार की देर शाम गंगा घाट पर विराजमान सूर्य देव, मां गंगा और भागीरथ की प्रतिमा को लेकर विसर्जन जुलूस निकाला गया. विसर्जन जुलूस मंदिर परिसर से शुरू होकर महाजन टोली, तीन पहाड़ मोड़, कासिम बाजार, विवेकानंद चौक, स्टेशन चौक, गांधी चौक, शरण पार्क, मलका बाबा थान, नया बाजार होते हुए नया बाजार मोड़ तक गया. वहां से पुनः उसी मार्ग से महाजन टोली उत्तर वाहिनी गंगा पहुंचकर विधिवत रूप से विसर्जन किया गया. इस दौरान, पश्चिम बंगाल के मालदा से आये बैंड, डीजे, जय डंका सहित आतिशबाजी की गयी और पूरे नगर का भ्रमण किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष बिमल साहा, पंकज राय, कोषाध्यक्ष राकेश रंजन, किशन राय, प्रीतम राय, अभिजीत सिंह, सुधांशु साहा, रोहन राय, दीपक राय, पूर्णिमा साहा, प्रतिम साहा, सुहानी साहा, रिंकू साहा, पूर्णिमा गुप्ता, जागेश्वरी रानी, अंजना चौधरी, रीना सिंह, आकाश, हर्ष, श्वेता कुमारी, सुमित कुमार सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel