प्रतिनिधि, बोरियो. सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकेत सानू की अध्यक्षता में हेड काउंट सर्वे एवं योग्य दंपति सर्वे हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित सभी सहिया एवं सहिया साथी को हेड काउंट सर्वे एवं योग्य दंपती सर्वे से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी सहिया को गुणवत्तापूर्ण सर्वे कर समय पर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. जिसमें सभी सहिया को 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सर्वे करने को कहा गया, ताकि नियमित टीकाकरण के दौरान एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए. साथ ही सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए, हाल के दिनों में मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया आदि के प्रकोप को देखते हुए अपने-अपने गांवों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया. इस मौके पर बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, शम्भूलाल दत्ता, मेरी किस्कू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है