साहिबगंज. कृषि जागरुकता अभियान का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने किया. उन्होंने किसानों को केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि मैं कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार कई स्तर पर काम कर रही है. कृषि उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आय में वृद्धि करने, किसानों को विविध फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कई कदम उठाये गये हैं. सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ चलाने की तैयारी है. अभियान की तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुवार को केंद्रीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओड़िशा के पुरी से अभियान की शुरुआत किया है. इस मौके पर वैज्ञानिक और विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है