साहिबगंज. गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी नाव से दियारा क्षेत्र का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर, अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से यह गश्त की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए गंगा नदी थाना पुलिस लगातार नदी के रास्तों पर पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि दियारा के लोग और किसान बिना किसी भय के अपना जीवन यापन कर सकें. थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि गंगा नदी के किनारे बसे रामपुर दियारा, टोपरा, कारगिल, सरपंच टोला, गोपालपुर और अन्य इलाकों में नियमित रूप से नावों के माध्यम से गश्ती की जा रही है. पुलिस टीम खेतों और खलिहानों में काम कर रहे किसानों से भी संवाद स्थापित कर रही है, ताकि वे निश्चिंत रह सकें कि उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. गंगा नदी थाना की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है कि दियारा क्षेत्र के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें और अपराध पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके. इस मौके पर कई पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे, जो पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है