प्रतिनिधि, बरहरवा. बरहरवा हाटपाड़ा निवासी एवं प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के पूर्व अंग्रेजी शिक्षक दुल्लू प्रसाद भगत का निधन बुधवार की देर संध्या उनके निजी आवास पर हो गया. वे लंबे समय तक बरहरवा उच्च विद्यालय में अंग्रेजी विषय के शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे थे. उन्होंने विद्यालय में लगभग 40 वर्षों तक सेवा दी थी. उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. बुधवार रात से ही उनके पुराने विद्यार्थी एवं शहरवासी उनके आवास पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे. परिजनों को ढांढ़स बंधाया गया. गुरुवार को उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी. इस दौरान उनके पार्थिव शरीर को उच्च विद्यालय बरहरवा के प्रांगण में ले जाया गया, जहां विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उनका अंतिम संस्कार राजमहल स्थित उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर किया गया. मौके पर शिव कुमार भगत, सपन भगत, लालमोहन भगत, शंकर भगत, शेखर शर्मा, अरविंद भगत, बीनू हांसदा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

