16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलेंगे जिम्बावे व साउथ अफ्रिका के खिलाड़ी

संताल परगना में फुटबॉल की दीवानगी

तालझारी

जहां पूरा भारत क्रिकेट का दीवाना हो वही संताल परगना में फुटबॉल की दीवानगी भी सीमा परे है. इसी दीवानगी को बढ़ावा देने के लिए एभेन गावता फुटबॉल क्लब तालझारी लगातार कई वर्षो से मिशन मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करते आ रहा है. आयोजनकर्ता प्रीतम जॉन मरांडी एभेन गावता फुटबॉल क्लब कार्यकारिणी के साथ निरंतर ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रयास में लगे रहते हैं. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत 27 दिसंबर को सुबह आठ बजे तालझारी मिशन के प्रेस्बेटर इनचार्ज रेव प्रदीप हांसदा करेंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा लेगी, जोकि साहिबगंज, दुमका, पाकुर, गोड्डा, तीनपहाड़, बरहेट मंडरो, कालाजोर, विशनपुर, मंगलहाट आदि जगहों से आयेगी. टूर्नामेंट का फाइनल 29 दिसंबर को खेला जायेगा. पुरस्कार वितरण चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, पटना डीओसी के बिशप राइट रेव फ्रांसिस हांसदा करेंगे. इस वर्ष टूर्नामेंट की लोकप्रियता और बढ़ाने के लिए पहली बार विदेशी खिलाड़ियों को भी उतरा जायेगा, जिसमें जिम्बावे के चार खिलाड़ी एवं एक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के होंगे. इस दौरान गुजरात के ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के कोच अनिल टुडू नजर आएंगे. जिम्बावे के खिलाड़ी अल्लन टी लिंक्स एभेन गावता फुटबॉल क्लब टीम के कप्तान के तौर खेलेंगे. इनके साथी पार्डन डी, एन्ज़ो, गजाह एवं थाबेलो टीम का हिस्सा रहेंगे. इन विदेशी खिलाड़ियों को तालझारी बुलाने का उद्देश्य यह है कि तालझारी के युवा इनके साथ खेल सकें और प्रैक्टिस कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel