राजमहल. शहर के 14 वार्डों में इन दिनों मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. मच्छर काटने से लोग मलेरिया, टाइफाइड, जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं. मच्छरों से बचाव के लिए नगर पंचायत कार्यालय की ओर से वर्ष 2023 में 10 लाख 72 हजार रुपए से फोगिंग मशीन खरीदी गयी थी, जिससे शाम के समय सभी वार्डों में प्रत्येक दिन फोगिंग गाड़ी भ्रमण करेगी, और शहरवासियों को मच्छर के प्रकोप से राहत मिलेगी, लेकिन फोगिंग गाड़ी कार्यालय परिसर में शोभा की वस्तु बनाकर खड़ी है. वहीं शहरवासी इब्राहिम शेख, रहीम शेख आदि ने कहा कि इस वर्ष गर्मी के मौसम में एक भी दिन शहर में फागिंग गाड़ी नहीं चलायी गयी है. शहर में फाॅगिंग मशीन के चलने से लोगों में बीमारी नहीं होने की राहत रहती. कहते हैं प्रभारी सिटी मैनेजर. फागिंग मशीन नियमित नहीं चलने की जानकारी नहीं है. एक वार्ड जमादार के जिम्मे है. नियमित सभी वार्ड में चालवाने की दिशा में पहल की जायेगी. -बाबूजी हेंब्रम, प्रभारी सिटी मैनेजर, नपं राजमहल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

