10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद पड़ी चाइना क्ले कंपनी में लगी आग, लाखों की क्षति

राजमहल थाना क्षेत्र स्थित मंगलहाट की घटना, घंटों मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने पाया काबू

मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट स्थित बंद पड़ी आरक्यूएस चाइना क्ले कंपनी परिसर में शनिवार की दोपहर को अचानक आग लग गयी. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते परिसर के जंगल झाड़ी में पकड़ ली. जिस वक्त आग लगी, उस समय दो ही सिक्योरिटी गार्ड थे. चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने आनन-फानन में खदान के पानी व बालू से आग बुझाने लगे. कंपनी से 100 मीटर दूर खेत में रखी भूसी में आग लग गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. वरना बड़ी घटना हो सकती थी. कंपनी प्रबंधक प्रणव प्रसाद ने बताया कि कंपनी परिसर आग से लाखों की क्षति पहुंची है. दूसरी तरफ राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट निकट इंग्लिश गांव निवासी दिलचंद मंडल के घर पर खाना बनाने की दौरान अचानक लगी आग.आग इतनी तेज थी कि उनके सटे घर निवासी जगन मंडल की छत पर रखे पुआल में आग लग गयी. 10 हजार की क्षति पहुंची है. तोवी दिलचंद मंडल ने भी बताया कि 20 हजार की नुकसान होने की बात बताई है. तो उधर कटघर गांव निवासी दल्लू मुर्मू के खेत पर रखे धान के पुवाल पर अचानक आग लगने से लगभग 50 हजार की नुकसान होने की बात बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel