साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज मुस्लिम टोला में हुई सनसनीखेज गोलीबारी की घटना को लेकर जिरवाबाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में कांड संख्या 02/26 के तहत घायल मोहम्मद बाबर की ओर से नामजद आरोपी जामील के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटना मंगलवार को उस समय घटी, जब महादेवगंज निवासी शेख तजमुल के पुत्र मोहम्मद बाबर (30 वर्ष) पर गांव के ही जामील ने गोली चला दी. गोली बाबर के दाहिने हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी थी. घायल की हालत स्थिर, सदर अस्पताल में इलाज जारी स्थानीय लोगों की सहायता से घायल मोहम्मद बाबर को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना एवं नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद कर उसे जब्त कर लिया, जिससे गोलीबारी की पुष्टि हुई है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा तकनीकी साक्ष्य भी जुटाये जा रहे हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि गोलीकांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, गोलीबारी की घटना के बाद से महादेवगंज मुस्लिम टोला समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और शाम होते ही अपने घरों में सिमट जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

