21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोरियो में गैरेज में लगी भीषण आग, नौ बाइकें जलकर राख

बोरियो संथाली मोड़ के पास एक बाइक गैरेज में रात को भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। गैरेज में नौ बाइक सर्विसिंग के लिए रखी हुई थीं। आग इतनी तेज थी कि गैरेज पूरी तरह जल गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन दमकल विलंब से पहुंचा, जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर बोरियो-बोआरीजोर मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने शांत कराकर जाम हटवाया। 피해ग्रस्त टुनटुन कुमार राय ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। आग की वजह से भारी नुकसान और दहशत फैल गई।

प्रतिनिधि, बोरियो. बोरियो संथाली मोड़ के समीप बीती रात एक बाइक गैरेज में भीषण आग लग गयी. जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भाई-भाई बाइक गैरेज में देर रात अचानक आग लग गयी. आग लगते ही अफरातफरी मच गयी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गैरेज धू-धू कर जलने लगा. लोगों की भीड़ ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पीड़ित टुनटुन कुमार राय ने बताया कि हर रोज की तरह गैरेज में काम करने के बाद रात को गैरेज बंद कर वे अपने घर चले गए. कुछ देर बाद ही फोन पर सूचना मिली कि गैरेज में भीषण आग लग गयी है. गैरेज के अंदर नौ बाइक थीं जो लोगों ने सर्विसिंग के लिए दी थीं. वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित कुमार, एएसआइ देव नारायण साहू, सुधीर तिवारी, प्रभा शंकर दुबे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने में प्रयास शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक गैरेज पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. इधर घटनास्थल पर दमकल विलंब से पहुंचने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग को आधे घंटे तक बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. अग्निपीड़ित ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel