साहिबगंज. शनिवार को बंगाली टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में महिला पतंजलि योग समिति, जिला शाखा साहिबगंज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्या संताना पाल एवं गीता पांडे उपस्थित थीं. महिला पतंजलि की जिला प्रभारी चंदना साहा, अनिता, सरिता, पूनम मोदी, रिंकू मोदी, बबीता अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, रचना देवी, संगीता कुमारी, सारिका, नीलम शर्मा, सावित्री, रूपम, संगीता देवी, रानी, मंजीत कौर, सुरभि कुमारी, प्रीति चौधरी, डोली सहित अनेक महिलाओं और 50 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में नारी विमर्श, नृत्य, नाटक, कविता, भजन, योग, सूर्य नमस्कार तथा योगासन एवं प्राणायाम प्रस्तुत किए गए. मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है