तालझारी. तालझारी संकुल अंतर्गत ग्राम फतेहपुर निवासी हरिबोल मंडल की पत्नी सीमा देवी ने जागृति आजीविका सखी मंडल से जुड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है. तीन बच्चों की मां सीमा देवी ने बताया कि पहले परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और घरेलू खर्च चलाना कठिन था. सखी मंडल से जुड़ने के बाद उन्हें दस हजार रुपये की ऋण पूंजी मिली, जिससे उन्होंने खेती-बाड़ी शुरू की. वर्तमान में वे अपने खेतों में रबी फसल की खेती कर रही हैं. सरसों की अच्छी पैदावार से बेहतर आमदनी की उम्मीद है. इसके अनुसार मेहनत से किये गये मुर्गीपालन से अंडे व मुर्गियों की बिक्री कर उन्हें नियमित आय होने लगी. इससे वे बच्चों की पढ़ाई और घरेलू जरूरतें स्वयं पूरी कर पा रही हैं. अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

