26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनी में बरहरवा, पतना व बरहेट प्रखंड के किसान सम्मानित

प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी में बरहरवा पतना व बरहेट प्रखंड के किसानों को किया गया सम्मानित

प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में शनिवार को बरहरवा, पतना और बरहेट प्रखंड के किसानों के लिए एक दिवसीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग द्वारा आत्मा समिति सहाय्य अनुदान योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में तीनों प्रखंडों से करीब 215 किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर अतिथियों ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने किसानों को बेहतर खेती पद्धति, जैविक कृषि, उद्यानिकी फसलों की देखभाल, वर्षा जल संचयन, मशरूम उत्पादन, सब्जी की खेती, उत्तम बीज चयन और सिंचाई के सही समय व मात्रा पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कृषि उत्पादन करने वाले 90 किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह आयोजन किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों से अवगत कराने और उनकी उत्पादकता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंदन कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम फैज आलम, बीसीईओ मनोज कुमार, बीटीएम अंशु कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें