प्रतिनिधि, साहिबगंज भारतीय रविवार कोर किसान संघ की जिला शाखा की बैठक साहिबगंज रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मण यादव ने की. बैठक में विभिन्न प्रखंडों के किसान शामिल हुए और अपनी समस्याओं पर चर्चा की. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 2018 से लंबित बीमा राशि के शीघ्र भुगतान की मांग की गई. साथ ही, 2015-16 से बंद की गई लगान रसीद को पुनः जारी करने की भी अपील की गई. किसान शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार की योजनाएं किसानों तक सही तरीके से नहीं पहुंच रही हैं. प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना और मुख्यमंत्री किसान राहत योजना का लाभ जल्द देने की मांग उठी, क्योंकि 2020 से किसानों को राहत नहीं मिली है. जांच के नाम पर योजनाओं को बेवजह लंबित किया गया है, जिससे किसान परेशान हैं. कृषक बच्चन कुमार पाठक ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही, जिससे वे फसल बीमा योजना के लाभ से भी वंचित हो रहे हैं. अधिकारियों द्वारा गलत फसल क्षति आकलन के कारण किसानों को बीमा राशि नहीं मिल रही, जिस पर जल्द सुधार की आवश्यकता है. मौके पर संघ के किसान इंद्रदेव सिंह, शंकर प्रसाद यादव,करन देव सिंह, चंद्रमा प्रसाद यादव, मनु प्रसाद यादव, भरत पांडे, पवन, रुदल यादव, रामप्रवेश यादव, उदय कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में किसान ने बैठक में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है