10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस के लिए सजने लगे चर्च, घरों पर कार्यक्रम के लिए खरीदारी भी शुरू

हर साल कोई न कोई नया ट्रेंड रहता है

बरहेट

क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है. प्रभु यीशु की झांकी सजायी जा रही है. युवा फादर संग घर-घर जाकर प्रभु यीशु के आगमन के गीत (कैरोल) गाकर क्रिसमस की बधाइयां दे रहे हैं. चर्च के रंग-रोगन के साथ ही आंतरिक सजावट करायी जा रही है. दुकानदारों ने क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज के पुतले व कपड़े, लाइटें, सुनहरी बॉल आदि सजा दिये हैं. खासतौर पर ईसाई समुदाय के लोग घरों को सजाने और त्योहार को खास बनाने के लिए सेंटा क्लॉज, क्रिसमस ट्री, झालर और सजावटी सामान की खरीदारी में जुट गये हैं. लोगों ने घरों पर कार्यक्रम करने के लिये खरीदारी शुरू कर दी है.

50 से लेकर 4000 रुपये तक में उपलब्ध है क्रिसमस ट्री

बरहेट बाजार के दुकानदार आदित कुमार ने बताया कि हर साल कोई न कोई नया ट्रेंड रहता है. इसके चलते बाजार में सामान की उपलब्धता का खासा ध्यान रखना पड़ता है. इस बार इलेक्ट्रॉनिक सांता क्लॉज विशेष रूप से मंगवाया गया है. यह बैटरी से काम करता है और म्यूजिक के साथ झूमता है. इसकी कीमत 4000 हजार रुपये है. इसके खरीदार बच्चे, स्कूल और गिरजाघर हैं. बाजार में क्रिसमस ट्री 50 से लेकर 4000 रुपये, ड्रेस 200 से 800 रुपये, टोपी 50 से 200 रुपये, स्टार, बेल, पाइप आदि सामग्री 50 से लेकर 600 रुपये तक उपलब्ध हैं. बाजार में हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है.

24 दिसंबर की रात होगा मुख्य कार्यक्रम

कुंडली कैथोलिक चर्च से जुड़े छवि हेम्ब्रम ने बताया कि क्रिसमस का मुख्य कार्यक्रम 24 दिसंबर की रात 11 बजे से शुरू होगा. रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जायेगा. कैरोल सिंगिंग का भी आयोजन होगा. वहीं 25 दिसंबर की सुबह से चर्च में बड़ा कार्यक्रम होता है, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल होते हैं. यहां मेला भी लगता है, जहां खरीदारी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel