बरहेट
50 से लेकर 4000 रुपये तक में उपलब्ध है क्रिसमस ट्री
बरहेट बाजार के दुकानदार आदित कुमार ने बताया कि हर साल कोई न कोई नया ट्रेंड रहता है. इसके चलते बाजार में सामान की उपलब्धता का खासा ध्यान रखना पड़ता है. इस बार इलेक्ट्रॉनिक सांता क्लॉज विशेष रूप से मंगवाया गया है. यह बैटरी से काम करता है और म्यूजिक के साथ झूमता है. इसकी कीमत 4000 हजार रुपये है. इसके खरीदार बच्चे, स्कूल और गिरजाघर हैं. बाजार में क्रिसमस ट्री 50 से लेकर 4000 रुपये, ड्रेस 200 से 800 रुपये, टोपी 50 से 200 रुपये, स्टार, बेल, पाइप आदि सामग्री 50 से लेकर 600 रुपये तक उपलब्ध हैं. बाजार में हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
24 दिसंबर की रात होगा मुख्य कार्यक्रम
कुंडली कैथोलिक चर्च से जुड़े छवि हेम्ब्रम ने बताया कि क्रिसमस का मुख्य कार्यक्रम 24 दिसंबर की रात 11 बजे से शुरू होगा. रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जायेगा. कैरोल सिंगिंग का भी आयोजन होगा. वहीं 25 दिसंबर की सुबह से चर्च में बड़ा कार्यक्रम होता है, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल होते हैं. यहां मेला भी लगता है, जहां खरीदारी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

