साहिबगंज.शहरी क्षेत्र के अलावा मदनसाही में एनएच पथ पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. इसका खामियाजा प्रतिदिन इससे होकर गुजरने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों को हादसे का आमंत्रण दे रहा है. इसके बाद भी शासन प्रशासन मामले में मूकदर्शक बना है. दरअसल, मिर्जाचौकी से राजमहल तक जर्जर हो चुके एनएच 80 पथ का निर्माण को लेकर साल 2024 के अप्रैल-मई माह में ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण की गयी थी. तकरीबन 46 करोड़ की लागत से पथ का निर्माण किया जाना है. टेंडर के माध्यम से दो संवेदकों को इसके निर्माण की जिम्मेदारी तय की गयी थी. एक संवेदक को राजमहल से तो दूसरे संवेदक को मिर्जाचौकी से एनएच-80 पथ का निर्माण कार्य करना था. राजमहल की ओर से संवेदक के द्वारा कार्य पूर्ण कर लिया गया. मिर्जाचौकी की ओर से किए जाने वाले कार्य को आज तक अधूरा रखा गया है. खासकर साहिबगंज के शहरी क्षेत्र तलबन्ना मोहल्ला से पूर्वी रेलवे फाटक तक और फिर कृषि विज्ञान केंद्र से सकरीगली तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इसमें बड़े-बड़े गड्ढे ऊभर आए हैं, फिर भी संवेदक के द्वारा यहां सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है. संवेदक पहले ही शहर में सड़क निर्माण करने को लेकर हाथ खड़ा कर चुका है. कहा कि जलापूर्ति योजना को लेकर जिस तरह सड़क को काट दिया गया है, उसे बनाना संभव नहीं है. संवेदक ने आरोप लगाया था कि बिना एनएच से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लिए जलापूर्ति योजना का पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़क को जहां तहां से काटकर गड्ढे में तब्दील कर दिया गया है. इस बाबत पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. विभाग और संवेदक के बीच फंसा यह मामला फिलहाल शहरवासियों के लिए गले का हड्डी बन गया है. बता दें कि जर्जर हो चुके एनएच -80 पथ का क्षेत्र के तत्कालीन भाजपा विधायक अनंत ओझा के प्रयास से तकरीबन 10 वर्ष पूर्व राज्य के तत्कालीन भाजपा सरकार ने अपने खर्चे से करमटोला से बालापोखर तक तकरीबन 70 करोड़ की लागत से निर्माण करवाया था. इसके बाद से ना तो राज्य सरकार और ना ही एनएच विभाग ने मरम्मत करायी. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी यह स्वीकार किया कि साहिबगंज में सड़कों का हाल बेहाल है. पूर्व भाजपा विधायक अनंत ओझा ने भी साहिबगंज सडक की बदहाली पर चिंता जाहिर की है. इधर, एनएच के कार्यपालक अभियंता ए कुमार ने बताया कि टेंडर हो चुका है. जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

