20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख या इससे अधिक की निकासी पर निगरानी रखें बैंक प्रबंधक : डीसी

जिलास्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों की बैठक में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर दिया गया जोर

साहिबगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिलास्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. इसमें आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद किये जानेवाले कार्यों से संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को अवगत कराया गया. बैंक खाता के माध्यम से संदिग्ध लेन-देन के संबंध में आयोग के निर्देशों के अनुपालन से संबंध में सभी बैंकों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. असामान्य व संदिग्ध रूप से नकद राशि की निकासी एवं जमा के बारे में चुनाव आयोग के निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान डीसी ने वन प्रमंडल, परिवहन, डाक विभाग, रेलवे, पुलिस, आयकर विभाग, उत्पाद विभाग, जीएसटी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिया. ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त माहौल में चुनाव हो सके. डीसी ने सभी चेकनाका पर एसएसटी टीम के साथ बैंक, वन विभाग, उत्पाद विभाग, जीएसटी व संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी श्री सती ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख के अधिक की सभी प्रकार असामान्य व संदिग्ध निकासी व 10 लाख या इससे अधिक राशि के सामान्य निकासी पर पूर्ण निगरानी रखने का निर्देश दिया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, कोषागार अधीक्षक आशुतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, उत्पाद अधीक्षक, अग्रणी बैंक प्रबंधक, सुधीर कुमार पूर्व रेलवे विभाग, आयकर विभाग के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें