10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज जिले में 14 फीसदी चापानल पड़े हैं खराब,

गर्मी आते क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया

साहिबगंज. साहिबगंज जिले में जैसे-जैसे तापमान चढ़ रहा है, वैसे-वैसे पानी की चिंता भी बढ़ने लगी है. लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए साहिबगंज जिला प्रशासन पेयजल संकट को लेकर पहले से ही सतर्क हो गया है. उपायुक्त हेमंत सती ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि गर्मी से पहले जिले के सभी चापानलों की मरम्मत करवा दी जाये. उपायुक्त ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि गांव हो या शहर, कहीं भी पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए. नगर परिषद क्षेत्र और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है, ताकि आम लोग खराब चापानल की शिकायत सीधे दर्ज कर सकें. जैसे ही किसी चापानल के खराब होने की सूचना मिलेगी, संबंधित टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य करेगी. जिले में कुल 16041 चापानल हैं, जिनमें से फिलहाल 2312 चापानल खराब पाये गये हैं, जबकि 13729 चापानल अभी भी चालू स्थिति में हैं. प्रशासन का लक्ष्य है कि इन सभी खराब चापानलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करें और पेयजल संकट की स्थिति बनने से पहले ही सूचना दें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel