प्रतिनिधि, मंडरो. मिर्जाचौकी में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोग दिनभर तैयारियों में व्यस्त रहे और घरों व मंदिरों को रंग-बिरंगे दीपों से सजाया गया. व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर मां लक्ष्मी की पूजा की. परिवार के सदस्यों ने एक साथ मिलकर दीये जलाए और मेहमानों का मुंह मीठा कराया. घरों में खास पकवान बनाए गए, जिससे त्योहार का आनंद और बढ़ गया. हर घर में खुशियों के दीप जले और सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की आराधना की गई. दीपों की रोशनी से क्षेत्र जगमगा उठा. देर रात तक लोगों ने एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और पटाखों की गूंज सुनाई दी. बच्चों और बड़ों ने सन पिटारा का आनंद लिया. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के बाद लोगों ने अपने घरों को दीपों से रोशन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

